Network Marketing vs Traditional Business | Traditional Business और Network Marketing में अंतर क्या है |

Traditional Business और Network Marketing में अंतर क्या है |

Network Marketing V/S Traditional Business
Network Marketing V/S Traditional Business

- दोस्तों आज के इस पोस्ट में पढेंगे की आखिर  Traditional Business और  Network Marketing  में क्या - क्या अंतर है | लकिन इसके अंतर को जानने से पहले हम Traditional Business और Network Marketing(MLM) जानने का कोशिस करते है |

Traditional Business किसे कहते है - 

- दोस्तों थोडा हम पुराने ज़माने में चलते है जब इन्टरनेट का सुविधा नही था | आपने देखा होगा की सन 2000 से पहले इन्टरनेट का ज्यदा इस्तिमाल नही किआ जाता था | यहाँ तक की उस टाइम facebook , whats app , instagram ये सब तो आया भी नही था |

          " परम्परागत व्यापार , जो हमें अपने पुरखो से मिलता है | उसी को Traditional Business कहते है "

Traditional Business , दोस्तों उस ज़माने में लोगो को अगर कोई त्वेहार में कुछ खरीदना पड़ता था तो लोगो को , इस दुकान से उस दुकान तक भटकना पड़ता था | तब जा के किसी भी ग्राहक को उसका सामान मिल पता था | अलग अलग दुकान में दुकानदार अलग अलग प्रोडक्ट्स के कीमत लगाते थे और जो जितना ग्राहक को लूट पता था लूट लेता था | क्युकी उस ज़माने में लोगो को अपना दुकान का किराया , नौकर का सैलरी , खुद का फयदा निकलना पड़ता था | जिस वजह से लोगो से जितना चाहे उतना लूट लेते थे |  

Manufacturing - Company - Transporting - Wholesaler - Distributor - Customers

Network Marketing किसे कहते है -

- Network Marketing एक तरह का मार्केटिंग का ही एक प्रकार है | जहा लोगो को बिज़नस करने का opportunity मिलता है | नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो को अपना बिज़नस करने के लिए किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स को खरीदना पड़ता है , तब उस कंपनी का कोई भी आदमी एक distributor में बदल जाता है | इसके बाद उस कंपनी में अपना बिज़नस करने के लिए एक नेटवर्क बनाना पड़ता है | जिसका जितना बड़ा नेटवर्क होता है वो distributor उतना ज्यदा ही इनकम करता है | इसी तरह के कंपनी को नेटवर्क मार्केटिंग कहते है | 

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में लोगो को कोई भी प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए दुकान से दुकान में भटकना नही पड़ता है | आपको जब भी कोई प्रोडक्ट्स खरीदने बस आपको उस कंपनी का वेबसाइट या एप्लीकेशन को ओपन क्र के खरीद सकते है | इन्टरनेट के वजह से पहले की तुलना में आज बिज़नेस करना बहुत आसान हो गया है | क्युकी आपको इन्टरनेट की वजह आपको पूरी दुनिया में से कही से भी आपको कस्टमर मिल सकता है | जबकि पहले जब इन्टरनेट नही आया था तब लोगो को एक खास शेत्र में ही अपना बिज़नस करना पड़ता था जिस वजह से एक निश्चित मात्र में कस्टमर भी मिलता था |

सोशल मीडिया के आने से और ज्यदा लोगो को बिज़नेस करने में आसानी हो गया है | सोशल मीडिया जैसे facebook , instagram , twitter etc .


Manufacturing - Company - Distributors(Customers)


Traditional Business VS Network Marketing (MLM)

 Traditional Business 

  1. Traditional Business  हमें अपने पुरखो से मिलता है |
  2. Traditional Business एक पुराना आईडिया है बिज़नस करने का |
  3. Traditional Business करने के लिए आपके पास बहुत पैसा होना चाहिए |
  4. shop का किराये में लेना पड़ेगा |
  5. आपका बिज़नस चलेगा या नही कोई गौरंटी नही |
  6. एक खास जगह में ही आप अपना बिज़नस कर सकते है |
  7. फिक्स लोकेशन होता है |
  8. ट्रेडिशनल बिज़नस करने से आपको निश्चित ग्राहक ही मिलता है |
  9.  दिनभर अपने दुकान में ही रहना पड़ता है |
  10. एक खास समय सीमा होता है बिज़नस करने का , जैसे - सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक |
  11. बहुत ज्यदा मेहनत करना पड़ता है |
  12. समय भी बहुत ज्यदा इस बिज़नेस को देना पड़ता है |
  13. Traditional Business वही कर सकता है जिसके पास पैसा हो | 

Network Marketing -

  1. Network Marketing एक नया आईडिया है बिज़नस करने का |
  2. नेटवर्क मार्केटिंग कोई भी इन्सान कर सकता है |
  3. नेटवर्क मार्केटिंग को एक गरीब भी कर सकता है |
  4. नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए ज्यदा पूंजी का भी जरुरत नही है |
  5. नेटवर्क मार्केटिंग के लिए आपको कोई भी दुकान किअराए भी भी लेने का जरुरत  नही है 
  6. नेटवर्क मार्केटिंग भी एक तरह का बिज़नस का ही प्रकार है |
  7. नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए सिर्फ आपको 1000 रुपया के खरीदारी करना पड़ता है |
  8. नेटवर्क मार्केटिंग को आप कही भी कर सकते है | 
  9. नेटवर्क मार्केटिंग करने से आप के पास पूरा दुनिया है ग्राहक बनाने के लिए | आप किसी को भी अपना कस्टमर बना सकते हो |
  10. नेटवर्क मार्केटिंग में आपको नेटवर्क बनाना पड़ता है | जितना बड़ा नेटवर्क उतना ज्यदा पैसा |
  11. नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए आपके पास समय ही समय है | क्युकी इस बिज़नस में आपको 8-10 घंटे किसी दुकान में बेठना भी नही पड़ता है |
  12. नेटवर्क मार्केटिंग करने से आपके बात करने का तरीका , कपडा पहनने का तरीका सब बदल जाता है |
  13. नेटवर्क मार्केटिंग में आपको एक फॅमिली मिलता है |
  14. नेटवर्क मार्केटिंग में इज्जत बहुत मिलता है |
  15. नेटवर्क मार्केटिंग एक खुला बिज़नस है |
  16. नेटवर्क मार्केटिंग से पहचान भी बहुत बढता है |
  17. नेटवर्क मार्केटिंग में आपको बहुत ज्यदा सोहरत भी मिलता है |
  18. नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपना चेक खुद बना सकते है | ये निर्भर आप पर करता है की आपको कमाना कितना है |
  19. नेटवर्क मार्केटिंग में सोशल मीडिया का इस्तिमाल कर के अपना बिज़नस को बड़ा सकते है | और ज्यदा पैसा कामा सकते है |
  20. नेटवर्क मार्केटिंग 21 वी सेंचुरी का बिज़नस है |
  21. नेटवर्क मार्केटिंग को कोई भी कर सकता है | सिर्फ 18 साल से ज्यदा होना चाहिए |

इसे भी पढ़े !
     - दोस्तों आपने ऊपर देखा की किस तरह से Traditional Business और Network Marketing में अंतर है | अब आपको ये भी पता चल गया होगा की कोनसा बिज़नस करना आपके लिए सही होगा | दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में अपार सम्भावनाये है खुद को अमीर बनाने के लिए और खुद की जिंदगी को बदले के लिए | सबसे अची बात की नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए आपको ज्यदा पूंजी की भी जरुरत न्ह्ही है | आप एक छोटी से खरीदारी से इस बिज़नस को शुरू कर सकते है | इन्टरनेट की वजह से नेटवर्क मार्केटिंग करना अब ओर आसान हो गया है |  


दोस्तों यदि आप सभी को मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो जरूर अपने टीम में शेयर करे | साथ ही साथ आप हमारे इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क साईट जैसे facebook , Pinterest  में भी शेयर कर सकते है | आप हमें जर्रोर निचे कमेंट में बताये की आपको यह पोस्ट कैसा लगा | आपका एक कमेंट मुझे और लिखने के लिए मोटीवेट करता  है |


Follow Me On Social Media -


धन्यवाद्    😊


Post a Comment

1 Comments

If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .